SC पहुंचा महाराष्ट्र का सियासी संकट, 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई
महाराष्ट्र की तरह हरियाणा में भी इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मुद्दे ही हावी रहे लेकिन राज्य में चुनाव के बाद जब मंगलवार को आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सर्वे आया तो यह बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि 75 प्लस का दावा करने वाली सत्तारुढ़ बीजेपी अपने दम पर सत्ता से दूर होती दिख रही है.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने हरियाणा विधानसभा में अपने एग्जिट पोल के लिए 23,118 लोगों के बीच यह सर्वे कराया जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है जबकि दूसरी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) को 6 से 10 सीटें मिल सकती है.
सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने वाले लोगों के बीच सर्वे में यह बात सामने आई कि लोग केंद्र सरकार के कामकाज से तो खुश हैं लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़ी वजह बने हैं मतदाताओं के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने को लेकर.
सर्वे के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 33 फीसदी वोट शेयर हासिल हो रहा है. इन 33 फीसदी मतदाताओं में से 36 फीसदी मतदाताओं ने केंद्र सरकार के अच्छे काम के कारण वोट दिया है, जबकि 35 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.