fbpx

आखिर क्यों हमेशा पीले बोर्ड पर ही लिखे होते हैं रेलवे स्टेशन के नाम ?

रेलवे स्टेशन का नाम हमेशा पीले बोर्ड पर लिखे होने के पीछे एक रोचक वजह है , पीला रंग मुख्य रूप से सूर्य की चमकदार रौशनी पर आधारित है पीला रंग काफी चमकदार होता है जो ट्रेन के ड्राईवर को दूर से दिख जाता है और इसके साथ ही पीला रंग ठहरने का भी संकेत भी देता है | पीले रंग के बोर्ड ट्रेन के लोको पायलट को गति धीमी करने या सतर्क रहने का भी संकेत देते हैं |

पीले रंग का सीधा कनेक्शन ख़ुशी बुद्धि और उर्जा से जुड़ा हुआ है |भीड़ भाड़ वाले इलाकों  में पीले रंग का बैकग्राउंड  बाकि रंगों के मुकाबले काफी अच्छा काम करता है |पीले रंग के बैक ग्राउंड पर काले रंग की लिखाई सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती है इसे साफतौर पर दूर से भी देखा जा सकता है |