fbpx
Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

युवा तुर्क किसका उपनाम है ?

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का उपनाम है। चंद्रशेखर का जन्म 1 जुलाई, 1927 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार गिरने के बाद चंद्रशेखर वर्ष 1990 में काँग्रेस के सहयोग से प्रधानमंत्री बने थे। वे 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।