नदी का निर्माण कैसे हुआ ?

प्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी है। बरसात उसे जन्म देती है। वह सामान्यतः ग्लेशियर, पहाड़ अथवा झरने से निकलकर सागर अथवा झील में समा जाती है। नदी और उसकी सहायक नदियाँ मिलकर नदी तंत्र बनाती है।