महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा था ?
विंस्टन चर्चिल
विन्सटन चर्चिल(30 नवंबर, 1874-24 जनवरी, 1965) अंग्रेज राजनीतिज्ञ। द्वितीय विश्वयुद्ध, 1940-1945 के समय इंगलैंड के प्रधानमंत्री थे । चर्चिल प्रसिद्ध कूटनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे वो सेना में अधिकारी रह चुके थे , साथ ही वह इतिहासकार, लेखक और कलाकार भी थे । वह एकमात्र प्रधानमंत्री थे जिसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उम्र के आख़िरी पडाव तक पहुंचते पहुंचते धीरे धीरे वह अपने सर के सारे बालों से हाथ धो बैठे थे ।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अध नंगा फकीर कहकर महात्मा गांधी का मजाक उड़ाया था. बड़ी बात है कि आज उन्हीं बापू की प्रतिमा चर्चिल की स्टैच्यू के बगल में लगाई गई है।