fbpx

PAK को जवाब की तैयारी, सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का अभ्यास

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के हाथों बुरी तरह मात खाने के बाद अब पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ के जरिए नापाक साजिश रचने की कोशिश में जुटा हुआ है. आतंकियों के किसी भी ऐसे संभावित हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के  लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य कार्रवाई का अभ्यास किया.

गुजरात में पाकिस्तान सीमा पर किए गए इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के स्पेशल कमांडो ने हिस्सा लिया. ऑर्म्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन (AFSOD)  के इस वॉरगेम्स को ‘स्माइलिंग फील्ड’ नाम दिया गया है.

इस युद्धाभ्यास में तीनों सेना के स्पेशल कमांडो ने जमीन और हवा में युद्ध का अभ्यास किया. बता दें कि यह युद्धाभ्यास गुजरात के नालिया में आयोजित किया गया था. नालिया गुजरात के कच्छ जिले का हिस्सा है जहां भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का महत्वपूर्ण बेस है.

सूत्रों के मुताबिक और भी वॉरगेम आयोजित किए जाएंगे. इस वॉरगेम्स के जरिए स्पेशल कमांडो खुद को भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी भी सैन्य ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार करेंगे.