मोदी सरकार की भ्रष्टाचार में लिप्त और लापरवाह केंद्रीय कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 312 को किया गया रिटायर

मोदी सरकार का भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान जारी है और इसी के तहत मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के 312 कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार की शिकायतों  को लेकर नौकरी से हटा दिया है. सरकार ने इन अधिकारियों को जबरन रिटायर किया है. इसमें कई सीनियर अधिकारी हैं, ज्वाइंट सेक्ट्रेरी रैंक के अधिकारियो को भी हटाया गया है. सरकार ने ग्रुप बी के 187 कर्मचारियों को हटाया गया है, ग्रुप ए के 125 अफसर जबरन रिटायर कर दिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की इन अधिकारियों पर यह कार्रवाई सार्वजनिक हित को देखते हुए सत्यनिष्ठा की कमी और लापरवाही दिखाने के चलते की गई है. जुलाई 2014 से मई 2019 तक हुए इस रिव्यू में ग्रुप ए के कुल 36000 और ग्रुप बी के 82000 अफसरों को आंका गया. इनमें से ग्रुप ए के 125 और ग्रुप बी के 187 अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही. इस अभियान के तहत अभी और अधिकारीयों पर भी गाज गिरने की उम्मीद की जा रही है .