fbpx

इन 6 गांवों को मिलाकर बसाया गया था जयपुर, अब यूनेस्को की सूची में शामिल हुआ

भारत की ऐतिहासिक धरोहर को आने भीतर संजोए हुए जयपुर हर साल लाखों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता है। बहुत कम लोगों को यह बात मालूम है कि जयपुर शहर को 6 शहरों के मेल से बनाया गया था। इसमें मोतीकटला, किशनपोल, गलताजी, संतोष सागर, नाहरगढ़ और तालकटोरा शामिल हैं।

चारों ओर से इस शहर को बड़ी बड़ी दीवारों से घेरा गया है और प्रवेश के लिये इसके 7 द्वार हैं। जयपुर के केंद्र में राजा का महल सिटी पैलेस स्थित है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

यहां पर विशालकाय हवामहल भी स्थित है जिसे चूने और लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। इसकी जटिल संरचना में तमाम झरोखे शामिल हैं जिनसे ठंडी हवा लगातार भीतर आती रहती है।

सन 1876 में प्रिंस ऑफ वेल्स के स्वागत में महाराजा सवाई मानसिंह ने पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था, जसके बाद इसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाने लगा।