fbpx

25 अगस्त 2019 भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन, हटा जम्मू-कश्मीर का झंडा और लहराया तिरंगा

पांच अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने का फैसला किया था. धारा 370 में ही जम्मू-कश्मीर के लिए अलग संविधान और झंडा का प्रावधान था. अब अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भारत का संविधान पूरी तरह से लागू हो गया है.

आज जम्मू कश्मीर और भारत के इतिहास जम्मू-कश्मीर के सचिवालय पर आज केवल तिरंगा लहराया. इससे पहले तक सचिवालय की इमारत पर तिरंगा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का भी झंडा लहराता था. 25 अगस्त 2019 को दोपहर करीब 2.30 बजे श्रीनगर सचिवालय से जम्मू कश्मीर का झंडा उतारा गया.

सूत्रों के अनुसार झंडे को 31 अक्टूबर को हटाया जाना था,  जब जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटे जाने का फैसला लागू होगा. लेकिन उससे पहले ही जम्मू-कश्मीर का झंडा हटा दिया गया और केवल तिरंगा फहराया गया. अधिकारियों ने कहा कि अन्य सरकारी इमारतों से भी जम्मू-कश्मीर का झंडा हटा दिया गया है.