देश की बेटी ने बनाया कीर्तिमान, फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी एस धामी

भारत देश की बेटियां अब किसी से भी पीछे नहीं हैं अपनी काबिलियत के दम पर अपना और देश का नाम रोशन कर  रही हैं इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और वो है  एस धामी |

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी ने देश में फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का  कीर्तिमान बनाया है । वह देश की पहली ऐसी महिला वायुसेना अधिकारी हैं  जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई  है ।

विंग कमांडर एस धामी हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर की एक यूनिट की फ्लाइट कमांडर का दायित्व संभालेंगी। बता दें कि वायुसेना की कमांड यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद दूसरे स्थान का पद है।