fbpx

भारत सरकार ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ पर लगाया पांच साल का प्रतिबन्ध, खालिस्तान समर्थित संगठन होने का आरोप

भारत सरकार ने बुधवार को संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ)पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह संगठन खालिस्तान समर्थित संगठन है , एमएचए के सूत्र के मुताबिक,सिख फॉर जस्टिस संगठन अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन आदि में विदेशी राष्ट्रीयता के कुछ कट्टरपंथी सिखों का एक संगठन है, जो यूएपीए, अधिनियम 1967 के प्रावधान 3 (1) के तहत गैरकानूनी है। इसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। इस संगठन के करीब 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है। SFJ के कई सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार के  अनुरोध पर पाकिस्तान भी इस संगठन पर बैन लगा चुका है। हालाँकि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं है कि पाकिस्तान इस संगठन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया है ।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा भारत-इंग्लैंड विश्व कप मैच के दौरान देखा गया था। वह भी सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है।

भारत सरकार ने फिलहाल इस संगठन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। ये संगठन रेफरेंडम 20-20 चला रहा था। ये संगठन एक ऑनलाइन कैंपेन चला रहा था, साथ ही ये खालिस्तान संगठन को जिन्दा और पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था। केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पंजाब समेत कई राज्यों की सलाह के बाद लिया है। यहीं नहीं प्रमुख सिख निकायों ने भी SFJ की अलगाववादी गतिविधियों पर चिंता जताई थी।