जानें IAS टॉपर्स द्वारा सुझाई गयी किताबों के बारे में
UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए IAS टॉपर्स एक रोल मॉडल की तरह होते हैं | इनके द्वारा सुझाई गयी किताबें आपके लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती हैं | आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही किताबों के बारे में |
IAS प्रीलिम्स के लिए सबसे अच्छी किताबें :
• आरएस शर्मा (पुरानी एनसीईआरटी) का ‘प्राचीन भारत (एंसीएंट इंडिया– Ancient India)’ यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स के सिलेबस को अच्छे से कवर करता है और आपको कई प्रश्न ऐसे मिल जाएंगें जो सीधे– सीधे इस किताब से पूछे गए हों.
• सतीश चंद्र (पुरानी एनसीईआरटी) की मध्ययुगीन भारत का इतिहास मध्ययुगीन इतिहास खंड में अधिक प्रासंगिक किताब है क्योंकि इसमें भारत के मध्ययुगीन इतिहास के विषयों को अच्छी तरह से बताया गया है.
• स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन के ‘A brief history of modern India’ के साथ– साथ सुजाता मेनन की ‘Concise history of modern India’ किताब में आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आधुनिक इतिहास के पाठ्यक्रम की अच्छी कवरेज है.
• भारतीय संस्कृति खंड के लिए प्रत्याशियों को स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन की ‘facets of Indian culture’ पढ़नी चाहिए. इसके अलावा उन्हें सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट को भी देखना चाहिए.
• सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट से भारतीय संस्कृति : देश में जारी कुछ सांस्कृतिक गतिविधियों और मुद्दों से अपने नोट्स को अपडेट करने और उसी अनुसार तैयारी करने में यह मददगार होता है.
• भारतीय भूगोल की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुरानी किताबें सबसे अधिक पसंद की जाती है. भौतिक भूगोल के लिए गोह चेंग लीऑन्ग की ‘certificate physical and human geography’ अधिक अच्छा विकल्प है. भौतिक भूगोल का अध्ययन करने के दौरान छात्रों को ऑक्सफोर्ड स्कूल के एटल्स को जरूर देखना चाहिए.
अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट (www.currentaffairstoday.org)
एप्लिकेशन(CURRENT AFFAIRS TODAY) डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें