भारत ने बढायी दुश्मन देशों की टेंशन, तैयार की 5,555 किलोमीटर की रफ्तार से हमला करने वाली देश की स्वदेशी मिसाइल

DRDO ने भारत के लिए एक ऐसी मिसाइल को तैयार किया है जिसके सेना में शामिल होने से देश के दुश्मन देशों में बैचैनी बढ़ गयी है |रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी और हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

ये अस्त्र मिसाइल दुश्मन के लिए कितनी खतरनाक है ये इसकी खासियत जान कर आप समझ सकते हैं | 3.8 मीटर लंबाई वाली इस मिसाइल का वजन 154 kg है. इसकी रेंज 70 कि.मी. और रफ्तार 5,555 कि.मी./घंटा से ज्यादा है.

अस्त्र की खास बात है कि ये हर मौसम में मार करने में सक्षम है. ये एक बियॉन्ड रेंज मिसाइल है यानि आंखों से दिखाई न देने वाले लक्ष्य को भी सटीकता से भेदने में सक्षम है. इस मिसाइल को DRDO ने विकसित किया है. ये पूरी तरह स्वदेशी मिसाइल है. इसके अलावा ये पहली स्वदेशी BVRAAM मिसाइल है.

इसकी खासियत पर बात करें तो ये किसी भी ऊंचाई से हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल का 2003 से लेकर 2019 तक अलग-अलग लेवल पर 29 बार टेस्ट हो चुका है. और अब ये सेना में शामिल होने के लिए तैयार है और इसको शामिल होने के बाद भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी |