fbpx

पी चिदंबरम के खिलाफ मिले ताज़ा सबूत, अग्रिम जमानत खारिज हुई, लुकआउट नोटिस जारी

चिदंबरम की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं | कांग्रेस की सरकार में सीबीआई उनके आदेशों की मोहताज होती थी लेकिन आज वह उनके दरवाज़े पर खड़ी है | INX मीडिया केस में उनकी जमानत के लिए अर्जी डाली गयी थी लेकिन इस बार उनके जमानत की अर्जी को यह कहकर खारिज कर दिया गया है कि अग्रिम जमानत के का निर्णय चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ही करेंगे |

एजेंसियों ने बताया कि उनके खिलाफ INX मीडिया के अलावा भी कई अन्य मामले हैं | उन्होंने बताया कि डियागो स्कॉटलैंड लिमिटेड, एयरसेल मैक्सिस,  कटारा होल्डिंग्स अल फोर्गो लिमिटेड, डेजर्ट ड्यून जैसी कंपनियों को पैसे मिले थे | चिदंबरम की अध्यक्षता में परिवार ट्रस्ट को भी पैसे दिए गये | सूत्रों ने बताया कि कार्ति चिदंबरम की कुछ मुखौटा कंपनियां हैं जिससे उनके पिता पी. चिदंबरम का खर्च चलता है | फिलहाल वे फरार हैं और उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है |