fbpx

भारतीय महिला बॉक्सर मैरीकॉम को मिला बड़ा सम्मान ,चुनी गयी एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट

भारतीय महिला बॉक्सर एम सी मैरीकॉम के लिए एक और ख़ुशी की खबर आई है और जिसे सुन कर हर भारतवासी का सर गर्व से ऊँचा हो जाएगा |भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर एम सी मैरीकॉमको बड़ा सम्मान मिला है. रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया है. एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन की ओर से चुने गए विजेताओं में पुरुष वर्ग में दक्षिण कोरिया के फुटबॉलर हेयुंग मिन सोन  को इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

 कतर फुटबॉल टीम को पुरुष वर्ग जबकि जापान फुटबॉल टीम को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया है. एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन द्वारा मलेशिया में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैरीकाम  और हेयुंग मिन  को एशिया का सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. सेलेनगोर के मुख्यमंत्री वाईएबी तुआन हाजी अमिरुद्दीन ने पुरस्कार के विजेताओं के प्रतिनिधियों को ये ट्रॉफी प्रदान की.

1978 में अस्तित्व में आई स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन ने पहली बार ये पुरस्कार दिए हैं. इसका लक्ष्य एशियाई एथलीटों के प्रदर्शन को मान्यता देना और उन्हें सम्मानित करना है. भारत की दिग्गज बॉक्सर 36 साल की मैरीकॉम फ्लाइवेट वर्ग में चुनौती पेश कर रहीं हैं. वह सात वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आखिरी गोल्ड नवंबर 2018 में जीता था.