fbpx

ये हैं एशिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियां

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में दसवें नंबर पर टोयाटा का नाम है. बीते साल इस कंपनी ने 272 अरब डॉलर की कमाई की थी.

नौवें नंबर की बात करें तो जर्मनी की कंपनी वोक्सवैगन का नाम आता है. मोटर व्हीकल एंड पार्ट्स से जुड़ी इस कंपनी की बीते साल कमाई 278 अरब डॉलर रही.

आठवें नंबर की बात करें तो अमेरिकी कंपनी एक्सॉन मोबिल का नाम आता है. पेट्रोलियम रिफानरी वाली इस कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष में 290 अरब डॉलर कमाए थे.

सातवें नंबर पर ब्रिटेन की कंपनी बीपी काबिज है. पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने 304 अरब डॉलर का बिजनेस किया.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में छठवां स्थान पर सऊदी की माइनिंग और क्रूड ऑयल बिजनेस से जुड़ी कंपनी अरामको का नाम आता है. इस कंपनी ने 356 अरब डॉलर कमाए.

पांचवें नंबर की बात करें तो चीन का ही नाम आता है. चीनी कंपनी स्टेट ग्रिड ने कुल 387 अरब डॉलर कमाए थे. ये कंपनी एनर्जी के सेक्टर से जुड़ी है.

चौथे नंबर पर चीन की कंपनी नेशनल पेट्रोलियम काबिज है. इस कंपनी ने बीते साल 393 अरब डॉलर कमाए थे.

कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स की रॉयल डच शेल कंपनी का नाम आता है. बीते वित्तीय वर्ष में इस कंपनी ने 397 अरब डॉलर की कमाई की.

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर चीन की कंपनी सिनोपेक का नाम आता है. एनर्जी सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष में 415 अरब डॉलर की कमाई की.

बीते साल वित्तीय वर्ष 2018-19 में अमेरिका की कंपनी वॉलमार्ट ने सबसे ज्यादा कमाई की. वॉलमार्ट ने 514 अरब डॉलर बीते साल कमाए. जो दुनिया में सबसे ज्यादा थे.