SBI में है फिक्स्ड डिपॉजिट तो होगा नुकसान, अब मिलेगा इतना ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक ने इसके पीछे सिस्टम में पर्याप्त तरलता को वजह बताया है. नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल डिपॉजिट रेट्स में 135 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. इसके बाद कई बैंकों ने डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया.
आम जनता के लिए SBI FD Interest Rates
7 से 45 दिन – 4.50%
46 से 179 दिन – 5.50%
180 से 210 दिन – 5.80%
211 दिन से 1साल – 5.80%
1 साल से 2 साल – 6.25%
2 साल से 3 साल – 6.25%
3 साल से 5 साल – 6.25%
5 साल से 10 साल – 6.25%
सीनियर सिटिजंस के लिए SBI FD Interest Rates
7 से 45 दिन – 5.00%
46 से 179 दिन – 6.00%
180 से 210 दिन – 6.30%
211 दिन से 1साल – 6.30%
1 साल से 2 साल – 6.75%
2 साल से 3 साल – 6.75%
3 साल से 5 साल – 6.75%
5 साल से 10 साल – 6.75%
SBI ने बल्क डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से ज्यादा) की ब्याज दरों पर भी 30 से 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. सितंबर में भी SBI ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें घटाई थीं. फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कटौती सभी उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद नहीं है. खासतौर से उन के लिए जो एफडी को फिक्स्ड आय के जरिए के रूप में देखते हैं, जिसमें खासतौर से पेंशनभोगी शामिल हैं.