fbpx

भारतीय वायुसेना का अभूतपूर्व फैसला पठानकोट एयरबेस पर तैनात होंगे 8 अपाचे हेलिकॉप्टर

जब से भारत सरकार  ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तब से पाकिस्तान बहुत परेशान है और तभी से भारत और पाकिस्तान की सरहद पर काफी तनाव है। अपने देश की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा फैसला लिया है। सामरिक रुप से अहम पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलीकॉप्टरों की तैनाती का वायुसेना ने फैसला किया है। आज से अपाचे हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान की सरहद की निगेहबानी करेंगे।

इसमें लगी तीसरी आंख दुश्मनों की हर साजिश को पकड़ेगी तो घातक मिसाइलें दुश्मनों के साजिश के अड्डों को नेस्तनाबूत करेंगे। वायुसेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए लॉन्चिंग समारोह का आयोजन कराया जाएगा। जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपाचे हेलिकॉप्टर का पहला बैच वायुसेना को करेंगे समर्पित। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, अपाचे हेलीकॉप्टरों की पठानकोट में तैनाती की एक खास वजह है। पठानकोट सामरिक रुप से बहुत ही अहम है। पाकिस्तान इसे हमेशा हिंदुस्तान की गर्दन के तौर पर देखता है और साजिश पर साजिश रचता रहा है। ऐसे में भारतीय वायुसेना ने अपने घातक और मायावी हेलीकॉप्टर यानी अपाचे को पठानकोट में तैनाती की पूरी तैयारी कर ली है।

 AH-64E अपाचे दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में माना जाता है। इसे दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने से लेकर चकमा देने तक में महारत हासिल है । मतलब, वगैर दुश्मन की रडार पर आए ये अपने मिशन को आसानी से पूरा कर लेता है । दुश्मन के ठिकानों को वगैर अपनी मौजूदगी की भनक लगे नेस्तनाबूत कर देगा। शायद, इसीलिए भारतीय वायुसेना ने 8 अपाचे हेलीकॉप्टरों को पठानकोट में तैनात करने का फैसला किया है। जिससे पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम किया जा सके। पाकिस्तानी फौज के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सके।