fbpx
Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है ?

मोलोसिया 

हम सभी ने दुनिया के बहुत बड़े बड़े देशो के बारे में तो सुन ही रखा होगा कि किस तरह से कई  बड़े देश लगातार एक के बाद एक अपने अस्तित्व में आये है और कई देश तो ऐसे भी है जो लगातार अपनी सीमाओ  में बढ़ोतरी करते चले जा रहे है.

लेकिन आज हम बात करते है दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में  जो दुनिया की सभी प्रकार के राजनीति से  दूर  बस अपनी ही दुनिया में पूरी तरह से प्रसन्न  है इस देश का नाम मोलोसिया है और इसकी जनसँख्या मात्र 33 है और यहाँ की सबसे ख़ास बात है कि ये चाहे छोटा सा हो लेकिन इस देश को संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे रखी है हालांकि ऐसे बहुत से देश है जो आज भी इसे एक देश मानने से इनकार करते है लेकिन इसके बावजूद इसने अपनी स्थापना के 40 साल सफ़लतापूर्वक पूर्ण कर लिए है |