fbpx

क्या आप जानते है कि “आतंकवाद निरोधक दिवस ” कब मनाया जाता है ?

उत्तर :- 21 मई

प्रत्येक वर्ष 21 मई को देश भर में आतंकवाद निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है .यह दिवस आतंक वाद एवं हिंसा के खतरे तथा लोगों ,समाज एवं देश पर पड़ने वाले इसके प्रभाव की बारे में देश के सभी वर्गों तथा नागरिकों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है .21 मई 1991 को  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी कि हत्या एक बम धमाके में कर दी गयी थी . तभी 21 मई को आतंकवाद निरोधक दिवस घोषित किया गया .