दुनिया का सबसे छोटा युध्द किन देशों के बीच लड़ा गया था?
इंग्लैंड और जिंजीबार
आज हम आपको एक ऐसे ही युद्ध के बारे में बताने जा रहे हैं जो महज 38 मिनट तक ही चला था, क्योंकि इतने ही देर में ही दुश्मनों ने अपने घुटने टेक दिए थे. इस युद्ध को इतिहास के सबसे छोटे युद्ध के तौर पर भी जाना जाता है. हम जिस युद्ध के बारे में बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड और जिंजीबार के बीच लड़ा गया था.जिंजीबार आज तंजानिया का हिस्सा है.