स्विस बैंक में जमा हैं ब्रिटेन के सबसे ज्यादा पैसे, भारत 74वें स्थान पर
हाल ही में स्विस बैंक द्वारा जारी किये आकड़ों के अनुसार स्विस बैंक में सबसे ज्यादा पैसे यूनाइटेड किंगडम ने जमा किया हैं | इस सूची में भारत 74वें स्थान पर है जो काफी पीछे है | स्विस बैंक ने बताया कि विदेशियों द्वारा जमा कराए गये पैसों में केवल 0.07 पैसे ही भारतीयों के हैं, वहीँ दूसरी तरफ स्विस बैंक में कुल जमा राशि में यूनाइटेड किंगडम के लोगों का 26 प्रतिशत हिस्सा है |
यूनाइटेड किंगडम के बाद दुसरे पायदान पर संयुक्त राज्य अमेरिका का नंबर आता है, दुसरे पर वेस्ट इंडीज़ है और चौथे एवं पांचवे स्थान पर फ्रांस एवं हांगकांग हैं | भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 82वें नंबर पर आता है और नेपाल 109वें स्थान पर है |
चीन 22वें नंबर पर है और बांग्लादेश 89वें नंबर पर है | इससे यह पता चलता है कि केवल भारत ही नहीं बल्कि लगभग सभी देशों के सरकार की नज़र स्विस बैंक पर क्यों है | भारत में पहले से यह शंका जाहिर की जाती रही है कि स्विस बैंक का प्रयोग ज्यादातर भारतीय काले धन को छिपाने के लिए करते हैं | स्विस बैंक पर भारत सरकार काफी पहले से दबाव बना रही है ताकि वे उन सभी खाताधारकों के नाम का खुलासा करें | इसमें भारत को सफलता भी प्राप्त हुई है |