95 साल बाद अब भारतीय 2114 में ही देख सकेंगे पूर्ण सूर्यग्रहण, जानें क्या है कारण

आने वाली पीढ़ी के लिए सूर्यग्रहण की जानकारी केवल किताबों और इंटरनेट तक ही सीमित रह जाएगी क्योंकि आने वाले 95 सालों तक अब पूर्ण सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा | हालाकि 20 मार्च 2034 को भी भारत में सूर्यग्रहण की घटना घटित होगी लेकिन इसे कारगिल की विषम पहाड़ियों के बीच से ही देखा जा सकेगा |

आने वाले वर्ष में 2 जुलाई को भी पूर्ण सूर्यग्रहण लगने वाला है लेकिन यह केवल अमेरिका, प्रशांत महासागर और अर्जेंटीना में ही देखा जा सकेगा | यह भारत में इसलिए नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि सूर्यग्रहण जिस समय लगेगा उस समय भारत में रात में 10 बजकर 25 मिनट का समय हो रहा होगा और यह रात में 3 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगा |

सूर्यग्रहण चार प्रकार के होते हैं आंशिक, पूर्ण, केकड़ाकार और और हाइब्रिड के नाम से जाना जाता है | बीते 5000 वर्षों में कुल 11,808 सूर्यग्रहण की घटना हुई है | इनमें से 33 प्रतिशत केकड़ाकार, 35 प्रतिशत हाइब्रिड, 5 प्रतिशत हाइब्रिड और 27 प्रतिशत पूर्ण सूर्यग्रहण देखे गये हैं |