fbpx

जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जानिए क्यों खास है ये पद

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के नाम का ऐलान हो चुका है. थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS के रूप में पद संभालेंगे. सीडीएस को तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. मंगलवार को जनरल बिपिन रावत थल सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने वाले हैं.

सीडीएस (CDS) फोर स्टार जनरल होगा और इनका का कार्यकाल तीन साल का होगा. जो अपने पद पर 65 साल की उम्र तक बने रहेंगे.हालांकि पहले यह 62 साल थी लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया था.

CDS की नियुक्ति युद्ध में सिंगल प्वाइंट आदेश देने के नजरिए से भी काफी अहम है. इसका मतलब यह कि तीनों सेनाओं को एक ही आदेश जारी होगा.

मालूम हो कि करगिल युद्ध के बाद बनी के. सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली रिव्यू कमेटी ने सीडीएस पद की सिफारिश की थी.

कमेटी ने पाया था कि करगिल जंग के दौरान तीनों सेनाओं में तालमेल की काफी कमी थी. इसलिए सेनाओं के तालमेल के लिए एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जरूरत है.