DRDO ने किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
बुधवार के दिन आंध्रप्रदेश के कुर्नूल फायरिंग रेंज में DRDO ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सलातापूर्वक परीक्षण कर लिया है | इसको भारतीय सेना की मौजूदा ज़रूरतों के आधार पर विकसित किया गया है | इस मिसाइल को पोर्टेबल ट्राईपाड लांचर से लक्ष्य फायर किया गया था | लक्ष्य पर वार करते ही मिसाइल ने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया था |
यह मिसाइल सभी उन्नत सुविधाओं से लेस है | इस मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता 2.5 किलोमीटर है | इस मिसाइल का उत्पादन साल 2021 से शुरू कर दिया जाएगा | यह भारतीय सेना को और शक्तिशाली बनाने की दिशा में लिया गया कदम है |