fbpx

ताज़ा खबर : प्रमोद कुमार मिश्रा बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव |

1972  गुजरात कैडर के सेवा निवृत आईएएस प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधान मंत्री मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है | पूर्व कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को नया प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है | प्रमोद कुमार मिश्रा ने नृपेन्द्र मिश्रा जी की जगह लेंगे ,जिन्होंने हाल में अपना पद छोड़ा था |

प्रमोद कुमार मिश्रा जी को कृषि , आपदा प्रबंधन ,उर्जा छेत्र ,आधारभूत वित्तपोषण और नियामक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रमों के प्रबंधन में कार्य का व्यापक अनुभव है | उन्हें नीतियाँ बनाने और प्रशासन का भी व्यापक अनुभव है और उन्होंने कई प्रमुख जिम्मेदारियां निभाई है , जिसमे प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव , सचिव कृषि एवं सहयोग ,राज्य उर्जा नियामक आयोग का अध्यक्ष आदि प्रमुख है |