क्या आप जानते हैं कि भारतीय संसद भवन में पंखे उल्टे क्यों लगे हैं ?
हर देश की संसद उस देश की प्रमुख बिल्डिंग होती है और दुनिया भर से घुमने आने वाले लोगो के लिए भी यह हमेशा आकर्षण का विषय होती है। हालांकि संसद के अंदर तो आम जनता नहीं जा सकती है लेकिन बाहर से ही सही संसद को देखने लोग जरूर आते हैं। ये देश की एक ऐसी धरोहर है जो अपने आप में खास होती है।
अब भारतीय संसद की बात करें तो आपको यहाँ एक ऐसी चीज देखने को मिलेगी जो आपने कहीं नहीं देखी होगी और वो है यहाँ के पंखों का उल्टा होना। लेकिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि ऐसा क्यों होता है?
भारतीय संसद भवन की नींव 21 फरवरी 1921 को ड्यूक ऑफ क्नॉट ने रखी थी। इसका निर्माण 2 मशहूर वास्तुकारों एडिवन लुटियंस और सर हर्बर्ट बेकर ने किया और इसे पूरा बनाने में 6 साल लगे। इसका उद्घाटन तब के गवर्नर जनरल लॉर्ड इर्विन ने 18 जनवरी 1927 को किया था। संसद भवन एक विशाल वृत्ताकार भवन है, जिसका व्यास 560 फुट है। इसकी परिधि एक मील की एक तिहाई 563.33 मीटर है। ये 6 एकड़ की विशाल जगह में फैला है।
संसद को काफी अलग ढंग से बनाया गया है और एक खास चीज जो लोगों का ध्यान खींचती है वो यहाँ के उल्टे पंखे हैं। यहां सीलिंग पर लगने वाले पंखे उल्टे लगे हुए हैं। ऐसे में हर कोई इसका कारण जानना चाहता है। दरअसल, पंखे उल्टे लगे होने के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये पंखे शुरू से ही ऐसे ही लगे हुए हैं। ऐसे में अब इन पखों को बदल कर संसद की ऐतिहासिकता को बदलना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि पंखे आज भी उल्टे ही लगे हुए हैं जो कि हमेशा से सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं |