fbpx
Uncategorizedइतिहासप्रश्नोत्तरीविज्ञानशिक्षासामान्य ज्ञान

प्राथमिक रंग (Primary Colours) क्या होते हैं ?

लाल, नीला एवं हरा

प्राथमिक रंग वे है जो किसी मिश्रण के द्वारा प्राप्त नहीं किये जा सकते हैं। प्राथमिक रंगों के मिश्रण से सभी रंग बनाये जा सकते हैं । चित्रकारी में लाल, नीला और पीला प्राथमिक रंग माने जाते हैं लेकिन भौतिकशास्त्र में लाल, नीले और हरे को प्राथमिक रंग माना जाता है, इन्हें हम मूल रंग भी कह सकते हैं ।