fbpx
Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ?

एस्किमो

ये लोग मुख्य रूप से सील मछली का हारपून नामक हड्डीयों से बने भाले से शिकार करतें हैं तथा उसका मांस खाते हैं ग्रीष्म ऋतु में एस्किमो अपने घर तट के किनारे – किनारे स्थापित करते हैं । इनके ये ग्रीष्मकालीन घर केरीबो तथा ध्रुवीय भालू की खाल से बने होते हैं । चमङे से बने इन घरों को ‘ट्युपिक’ कहा जाता है। इस प्रकार के घर अनेक परिवारों के द्वारा समूह में बनाये जाते हैं ।