fbpx
Uncategorizedइतिहासशिक्षासामाजिकसामान्य ज्ञान

जलियांवाला बाग़ हत्याकांड से ठीक पहले कौन सी घटना घटी थी?

रोलेट एक्ट का पारित होना

रोलेट एक्ट जिसे काला कानून भी कहा जाता है, भारत की ब्रिटानी सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के लिए बनाया गया।  इस कानून से ब्रिटिश सरकार को ये अधिकार प्राप्त हो गया था, कि वह किसी भी भारतीय पर अदालत में बिना मुकदमा चलाए, उसे जेल में बंद कर सकती थी।