महात्मा गांधी की फोटो नोट पर सर्वप्रथम कब छपी ?

 1969

महात्मा गांधी की फोटो नोट पर वर्ष 1969 में छपी थी। 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के मौके पर पहली बार 100 रुपए मूल्य के बैंक नोट पर राष्ट्रपिता की तस्वीर छापी गई थी। जिसमें गांधीजी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठा हुआ दिखाया गया था।

इसके बाद 1987 में राष्ट्रपिता की तस्वीर बैंक नोटों पर नियमित तौर पर छापी जाने लगी। उसी साल अक्टूबर में 500 रुपए के नई शृंखला में मुस्कुराते हुए गांधीजी की फोटो छापी गई। इसके बाद महात्मा गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल नियमित रूप से विभिन्न मूल्य के नोटों पर किया जाने लगा।