ओलंपिक के पांच छल्लों का क्या महत्व है ?
ओलंपिक खेलों में अक्सर आपने 5 छल्ले जरूर देखें होंगे और आपने यह सोचा होगा कि उनका मतलब क्या होता है। बता दें कि ये जो 5 रिंग होते हैं यह ओलंपिक खेलों के चिन्ह होते हैं और यह पांच रिंग दुनिया के पांच मुख्य महाद्वीपों को दर्शाते हैं। एशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या ओसिनिया, यूरोप और अफ्रीका यह पांच मुख्य महाद्वीप होते हैं जो ओलंपिक खेलों में इन पांच रिंग के माध्यम से दिखाए जाते हैं।
बता दें कि ओलंपिक के इन पांच रिंग को पियरे डी कुबर्तिन ने बनाया था। ओलंपिक खेलों के सह-संस्थापक के नाम से भी पियरे डी कुबर्तिन को जाना जाता है। ओलंपिक के इन पांच रिंग का डिजाइन साल 1912 में किया था और सार्वजानिक रूप से इसे 1913 में स्वीकार कराया था।