fbpx
Uncategorizedप्रश्नोत्तरीविज्ञानशिक्षा

एक भारी नाभिक के हल्के नाभिक में टूटने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

नाभिकीय विखंडन

वह प्रक्रिया जिसमे एक भारी नाभिक दो लगभग बराबर नाभिकों में टूट जाता हैं विखण्डन (fission) कहलाती हैं। इसी अभिक्रिया के आधार पर बहुत से परमाणु रिएक्टर या परमाणु भट्ठियाँ बनायी गयीं हैं जो विद्युत उर्जा का उत्पादन करतीं हैं।