बदलेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, देश में जारी होगा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऐलान किया है कि जल्द ही भारत मे सभी जगह ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव करके इसे चिप बेस्ड बना दिया जाएगा। कई देशवासियों के लाइसेंस पहले से ही चिप बेस्ड है लेकिन आज भी 30 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस हैं जिन्हें पुराने फॉर्मेट में हैं।
मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए कॉमन स्टैण्डर्ड फॉर्मेट तैयार करने की घोषणा की है। इससे फर्जी लाइसेंस धारकों की संख्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। सारथी ऍप्लिकेशन के माध्यम से किसी के भी ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस जाना जा सकता है और इसमें पहले से हुए चालान की भी पूरी जानकारी होगी। इस प्रकार पुलिस को फर्जी लाइसेंस धारकों पर कार्यवाही करने में आसानी होगी।
सेव लाइफ फाउंडेशन नाम की आर्गेनाईजेशन के आंकड़ों के अनुसार भारत मे पहले की अपेक्षा नाबालिग ड्राइवर्स की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुआ है। अब ऐसे नाबालिग ड्राइवर्स के पकड़े जाने पर उनके माता पिता का भी लाइसेंस रद्द किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में लगभग 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं।