fbpx

स्विट्जरलैंड में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के 4 बैंक खाते सीज़ किये गए, 283 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 13000 करोड़ रुपयों की धांधली के आरोप हैं। इसी कारण स्विट्ज़रलैंड के अधिकारियों ने नीरव मोदी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसके 4 खातों को सीज़ कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार इन चार खातों में लगभग 283 करोड़ की संपत्ति है। ऐसा करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय काफी समय से स्विट्ज़रलैंड के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा था। प्रवर्तन निदेशालय ने स्विस गवर्न्मेंट को कुछ ऐसे प्रमाण भी दिए जिनसे यह सिद्ध होता है कि नीरव मोदी द्वारा स्विस बैंक खातों में जमा कराई गई राशि धोखेबाजी से अर्जित की हुई हैं।

इसके साथ ही उसकी बहन पूर्वी मोदी के भी खातों को सीज किया गया है। नीरव मोदी को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंदन की अदालत में पेश किया जाएगा और इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।