भारतीय रेलवे ने त्रिनेत्र टेक्नोलॉजी का परीक्षण शुरू किया, जानें इस टेक्नोलॉजी के बारे में
हाल ही में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में सभी को बताया कि भारतीय रेलवे ने TRI-NETRA (टेरेन इमेजिंग फ़ॉर ड्राइवर्स इंफ्रारेड एनहांस्ड ऑप्टिकल एंड राडार असिस्टेड) तकनीक का परीक्षण शुरू कर दिया है।
इसके माध्यम से रेलवे ट्रैक पर पर उपस्थित किसी भी प्रकार की बाधाओं का पता लगाया जा सकेगा। साल 2002 से 2003 में भी भारतीय रेल के द्वारा कुछ ऐसी ही तकनीक इजात की गई थी लेकिन परीक्षण के दौरान उसमे काफी खामियां पाई गयीं थीं।
लेकिन त्रिनेत्र भारतीय रेलवे का दूसरा ऐसा परीक्षण है जिसमे वो आधुनिक तकनीक में हाथ आज़माती नज़र आ रही है। रेलवे का दावा है कि इससे कोहरे और धुंध भरे मौसम में भी ट्रैक पर मौजूद बाधाओं का पता लगाया जा सकता है और यह सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।