सऊदी अरब हुआ ब्लैक लिस्ट ,संयुक्त राष्ट्र संघ के इस निर्णय ने सऊदी अरब सकते में
सऊदी अरब और यमन देश के तनाव से पूरा विश्व वाकिफ है । संयुक्तराष्ट्र इस तनाव और दोनों देशों के जारी युद्ध पर बराबर नजर रखे हुए है इसी तनाव पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने शुक्रवार की रात सुरक्षा परिषद में एक रिपोर्ट पेश की । इस रिपोर्ट में सऊदी अरब का नाम, बच्चों के अधिकारों का हनन करने वाले देशों की सूची में बाकी रखा गया है ।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी गठबंधन ने यमन युद्ध में अब तक 729 बच्चों की हत्या की है। उन्होंने इसी प्रकार बताया है कि सन 2018 में 1689 यमनी नागरिक, सऊदी गठबंधन के हमलों में हताहत और घायल हुए हैं।सयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 2017 में यमन में दसियों स्कूलों पर हमले और कम से कम 683 यमनी बच्चों की हत्या की वजह से सऊदी अरब का नाम, बच्चों के अधिकारों का हनन करने वाले देशों की सूची में दर्ज किया था।
सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन पर हमला आरंभ किया था जो अब तक जारी है और सऊदी अरब के हमलों और यमन की हर तरफ से घेराबंदी की वजह से अब तक 16 हज़ार से अधिक यमनी नागरिक मारे जा चुके हैं। सऊदी अरब के हमले ने निर्धन देश यमन में भुखमरी फैला दी है।
यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 23 लाख यमनी बच्चे, कुपोषण का शिकार हैं और हर दस मिनट में एक यमनी बच्चा, कुपोषण की वजह से मौत का शिकार हो जाता है। यमन में लगभग डेढ़ करोड़ बच्चे रहते हैं जिनमें से लगभग सभी को सहायता की आवश्यकता है।