Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामाजिकसामान्य ज्ञान यूएई में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किसने किया है ? July 27, 2020 आकाश सूर्यवंशी नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया गया। इसका निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है।