रूस ने तैयार किया महाशक्तिशाली लड़ाकू ड्रोन, यह हैं इसकी चौंका देने वाली खूबियाँ
हाल ही में रूस के रक्षा मंत्रालय ने पायलट रहित लड़ाकू ड्रोन का सफल्त्पूर्वक परीक्षण किया और इसका विडियो भी जारी किया है | ड्रोन का नाम ओक्तोहनिक है | यह 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकता है और 5000 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकता है |
परीक्षण के दौरान यह ड्रोन बीस मिनट तक हवा में ही रहा और इसको रिमोट के द्वारा संचालित किया गया | इस ड्रोन का वजन 20 टन है और यह 2000 किलो तक की मिसाइलों को ढोने में सक्षम है |
यह ड्रोन रडार में अदृश्य हो जाता है और दुश्मन की नज़र से बचकर अचूक प्रहार करने में सक्षम है | इस ड्रोन से पहले रूस के पास कोई रक्षा ड्रोन नहीं था |