fbpx

50 लाख करोड़ के रिटेल मार्केट में “ऑनलाइन न्यू कॉमर्स” के द्वारा उतरेगा रिलायंस

मुकेश अम्बानी ने ई कॉमर्स सेक्टर में उतरने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि रिलायंस ऑनलाइन टू ऑफलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर काम कर रही है।

ऐसा करके वे देश मे मौजूद दिग्गज ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर देगा। मुकेश अम्बानी ने बताया कि भारत का वर्तमान रिटेल बाज़ार 50 लाख करोड़ रुपयों का है, जिसमे से 90% असंगठित है।

इसी कारण यह रिलायंस के प्रवेश करने का सुनहरा अवसर है। देश के लगभग 3 करोड़ व्यापारियों को इससे जोड़ा जाएगा।

मुकेश अंबानी ने बताया कि न्यू कॉमर्स रिटेल के माध्यम से रिलायंस रिटेल को अगले पांच वर्षों में शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल करने का लक्ष्य है।