तेल के दामों में भारी वृद्धि की आशंका,दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको पर ड्रोन हमला

सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी मानी जाती है. यह दुनिया में सबसे अधिक मुनाफा  कमाने वाली कंपनी है. सऊदी अरामको की सबसे बड़ी ऑयल फील्ड पर पूर्वी सऊदी अरब में ड्रोन हमला हुआ है. शनिवार को हुए इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पर हमले का शक यमन के हाउती विद्रोहियों पर है. इससे पहले भी यमन के हाउथी लड़ाके ड्रोन से हमले करते रहे हैं.

बुकयाक की खुरैश ऑयल फील्ड में हुए इस हमले में अभी तक हताहत लोगों की स्थिति साफ नहीं हो पाई है. कुछ ऑनलाइन वीडियो में बंदूकों की आवाज भी सुनाई दे रही है. साथ ही आसमान में उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है.सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से कहा, ‘ड्रोन के हमले के बाद ही तेज आग लगनी शुरू हो गई.’

अरामको का दावा है कि बुकयाक ऑयल फील्ड में दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल स्टेबलाइजेशन प्लांट स्थित है. इस प्लांट में कड़वे तेल को मीठे तेल में बदला जाता है. इसके बाद फारस की खाड़ी और लाल सागर से इसे एक्सपोर्ट कर दिया जाता है. सूत्रों के  मुताबिक दिन भर में इस प्लांट से करीब सात मिलियन बैरल क्रूड ऑयल प्रोसेस किया जाता है.

इस हमले के बाद पूरी दुनिया में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले का असर इसके तेल आयात करने वाले देशों पर पड़ेगा और तेल के दामों में  भारी वृद्धि होने की आशंका है |