साउदी अरब में ख़त्म होगी पाकिस्तानी डॉक्टरों की मान्यता, देश छोड़ने पर हुए मजबूर, जानें क्या है इसका कारण
सऊदी अरब में पाकिस्तानी डॉक्टर पहले ही अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन अब उन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है | इसका कारण भी हैरान कर देने वाला है | हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से प्राप्त हुई मास्टर्स इन सर्जरी एवं डॉक्टर और मेडिसिन की डिग्रियों को अमान्य घोषित कर दिया है |
सरकार का कहना है कि पाकिस्तान से आए डॉक्टरों की पढ़ाई उस स्तर की नहीं है कि उन्हें यहाँ प्रैक्टिस करने दिया जाए | इस फैसले के बाद हजारों पाकिस्तानी चिकित्सक सऊदी अरब छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं |
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल डान के अनुसार जिन पाकिस्तानी डॉक्टरों के पास लेटर भेजा गया है उन्हें देश छोड़ने के लिए तैयार रहना होगा | सऊदी मंत्रालय ने यह दावा किया है कि पाकिस्तानी डिग्री में वरिष्ठ नौकरियों के लिए आवश्यक चिकित्सा प्रशिक्षण का अभाव है |
सऊदी अरब में रह रहे एक पाकिस्तानी डॉक्टर जाहिद का भी मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है | उन्होंने मिडिलईस्ट आई से बातचीत में कहा, ‘हॉस्पिटल में मेरे सहकर्मी मुझे जज करते हैं. उनको लगता है कि मैं यहां फर्जी डिग्री के साथ आया हूं | मेरे अब तक के किए काम पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. मेरा रोजगार खतरे में है |”