देश की बेटियां अब पढ़ेंगी सैनिक स्कूलों में , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

देश के सैनिक स्‍कूलों  में लड़कियों के एडमिशन  को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने सैनिक स्‍कूलों में लड़कियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. यह फैसला दो साल पहले रक्षा मंत्रालय  की ओर से मिजोरम  के सैनिक स्‍कूल में लड़कियों की भर्ती को लेकर शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्‍ट की सफलता के बाद लिया गया है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई इस मंजूरी के अनुसार 2021-2022 शैक्षणिक सत्र से सैनिक स्‍कूलों में लड़कियों की भर्ती शुरू होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए पूरी व्‍यवस्‍था और स्कूलों में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी, लैंगिक समानता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह फैसला लिया है.