fbpx

भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं, खतरनाक पिनाका मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल

जब से केंद्र सरकार ने कश्मीर में धारा 370 और 35A को ख़त्म किया है तब से पाकिस्तान की बैचैनी बहुत बढ़ गयी है और पाकिस्तान भारत को  युद्ध की धमकी भी दे रहा है | हालाँकि भारत इन धमकियों से डरने वाला नहीं है लेकिन केंद्र सरकार ने भारत की रक्षा तैयारिओं की गति तीव्र कर दी है |

पाकिस्तान से लगातार युद्ध की धमकी को नजरंदाज करते हुए भारत अपनी देश की संप्रभुता के लिए कटिबद्ध है , भारत ने खतरनाक पिनाका मिसाइल का परीक्षण किया जिसमे उन्हें शानदार सफलता मिली है। भारत ने ओडिशा के बालासोर में पिनाका मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है. दो बार हुए इस मिसाइल परीक्षण में पिनाका ने 90 किमी. दूर का टारगेट हिट किया। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भी जब भारतीय सेना ने पहाड़ की चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी चौकियों को सटीक निशाना बनाया था तब इस रॉकेट प्रणाली का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया गया था।

डीआरडीओ के अनुसार यह हथियार भारतीय सेना की आर्टिलरी में नई जान फूंकने में सक्षम है। डीआरडीओ ने अब आगे कहा कि टेलीमेट्री सिस्टम ने उड़ान पथ के सभी ट्रैक की निगरानी की, इससे पता चला कि सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया गया है। डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड पिनाका को शामिल करने से तोपखाने की क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।