मोबाइल कस्टमर्स को झटका: जियो-एयरटेल-वोडाफोन ने 50% तक बढ़ाए रेट
3 दिसंबर से देश के सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। खासकर प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुसीबत बढऩे वाली है। एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और रिलायंस जियो ने प्रीडेड प्लांस में टैरिफ बढ़ा दिया है। टैरिफ बढऩे के बाद ग्राहकों का खर्च 42 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा। मसलन अगर आप अभी मोबाइल बिल के रुप में 500 रुपए खर्च करते हैं तो अब आपको 710 रुपए चुकाने होंगे।
कंपनी के मुताबिक मौजूदा प्लान्स में दूसरी कंपनी को कॉल करने के लिए एफयूपी मिनट शामिल की है। अब इन एफयूपी मिनट के समाप्त होने के बाद दूसरी कंपनियों को कॉल किए जाने पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज वसूलेगी। बदलाव के तहत कंपनी ने नए 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 356 दिन की वैधता वाले प्लान्स में कॉल और डाटा को महंगा कर दिया है। एक आंकलन के अनुसार, कंपनी ने नए प्लान को मौजूदा प्लान्स के मुकाबले 42 फीसदी तक महंगा कर दिया है। यह बढ़ोतरी पूरे देश में एक साथ लागू होगी।
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।
जियो का नया प्लान 40 फीसदी तक होगा महंगा:
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो से बात करना भी महंगा हो जाएगा। जियो ने अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान ‘ऑल इन वन’ छह दिसंबर से लागू होगा जिसमें ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलेंगे। कंपनी ने बयान में कहा, “जियो अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लाएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी। यह प्लान छह दिसंबर 2019 से लागू होगा।” कंपनी ने कहा कि हालांकि नया ऑल इन वन प्लान 40 फीसदी तक महंगा होगा, लेकिन कंपनी ने कस्टमर फस्र्ट की नीति को बरकरार रखते हुए कहा कि इसमें ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक फायदे मिलेंगे।