1 महासागर, 2 दुश्मन और 41 दोस्त, हिंदुस्तान के ‘मिलन’ से चीन-पाकिस्तान को जलन
दुश्मनों का गेम ओवर करने के लिए हिंदुस्तान की नौसेना सबसे बड़े वॉरगेम की तैयारी कर रही है. हिंद महासागर में भारत के दोस्तों का सबसे बड़ा युद्धअभ्यास होगा. चीन-पाकिस्तानको हिंदुस्तान ही नहीं उसके दोस्तों से भी डर लग रहा है. 41 देशों के मिलन से अब दुश्मनों की हर चाल पर निगरानी नेत्र मौजूद होगा. यानी भारत के आसपास की समुद्री सीमा अभेद्य हो जाएगी. हिंदुस्तान के मिलन से देश के दुश्मन चीन-पाकिस्तान दोनों को जलन हो रही है.
इस वॉरगेम में 70 युद्धपोत समुद्र मंथन करेंगे जिससे बीजिंग से लेकर इस्लामाबाद तक टेंशन में हैं. इस बेमिसाल ताकत का मिलन हिंदमहासागर में हो रहा है लेकिन जिनपिंग औऱ इमरान इस पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. साल 2020 में नौसेना का ये निर्णायक युद्धाभ्यास है. 2 दशक पहले जब मिलन की शुरूआत हुई तो सिर्फ 4 देश शामिल हुए थे लेकिन 2020 में पहली बार हिंद महासागर में भारत के साथ 41 दोस्त इकट्ठा होंगे. मिलन युद्धाभ्यास अबकी बार अंडमान निकोबार द्वीप में नहीं विशाखापट्नम में होगा. युद्धाभ्यास के लिए 12 विदेशी वॉरशिप की मंजूरी मिल चुकी है. भारत ने चीन, पाकिस्तान और टर्की को मिलन 2020 का न्योता नहीं दिया है जबकि अमेरिका, यूके, फ्रांस, रूस, जापान ऑस्ट्रेलिया जैसे कई बड़े देश मिलन 2020 में शामिल होंगे. भारत ने ईरान और इज़रायल को भी मिलन 2020 का न्योता भेजा है.
सबसे पहले ये जानिए कि समंदर के बीच में ये एक्सरसाइज क्यों जरूरी है. 5 दिन तक होनेवाले इस समुद्र मंथन का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग देशों की नौसेना के साथ आपसी तालमेल बिठाना है ताकि जंग या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मिलकर काम किया जा सके. भारत के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान अक्सर परेशानियां खड़ी करते रहे हैं. देश की हज़ारों मील लंबी समुद्री सीमा की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता क्योंकि भारत ने हिंद महासागर का सिकंदर बनने की तैयारी कर ली है.