fbpx

जानिए आखिर मोबाइल का IMEI नंबर इतना IMPORTANT क्यों होता है ?

IMEI  नंबर क्या है और इसे कैसे पता करें इसको लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में होते हैं. दरअसल मोबाइल का  IMEI  नंबर बड़े काम की चीज होती है. प्रत्येक व्यक्ति को इसे हर हाल में नोट करके रखना चाहिए |

अब जानते हैं कि क्या होता है IMEI नंबर , IMEI हर मोबाइल का यूनिक नंबर होता है जिसे फोन का यूनिक आइडेंटिटी भी कहते है. इसका फुल फॉर्म ‘अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या’ है. यह नंबर जब आप नया फोन खरीदते हैं तो आपके फोन बॉक्स पर लिखा होता है. यह नंबर आमतौर पर 14 डिजिट का होता है, लेकिन कभी -कभी यह संख्या 15 या 16 भी होती है. इसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल, उसके बनने की जगह और मोबाइल के सीरियल नंबर के बारे में जानकारी दी गई होती है.

मान लीजिए आपका फोन चोरी हो गया तब भी IMEI नंबर आपकी मदद करता है. इस नंबर के जरिए आप लोकल सर्विस प्रोवाइडर को सूचित कर अपने नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं.फोन का IMEI नंबर उस फोन का करेंट लोकेशन बताता है. इसका मतलब ये है कि इसके माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि किसी भी व्यक्ति का फोन किस जगह इस्तेमाल हो रहा है. अगर किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो उस फोन का पता भी IMEI नंबर से लगाया जा सकता है. अगर चोर फोन चोरी करने के बाद सिम बदल भी देता है तो भी IMEI नंबर से फोन को ट्रैक किया जा सकता है.