PhonePe क्या है ?
PhonePe एक मोबाईल पेमेंट एप हैं, जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं । यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं । जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं ।
फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं । यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिकंड होता हैं ।
मगर इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं । जब आपके मोबाईल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं ।
PhonePe से Related मुख्य बातें :-
- उच्च ट्रांजैक्शन लिमिट ( 1 दिन में 1 लाख की लिमिट और पूरे महीने में 30 लाख की लिमिट)
- किसी तरह के टॉप-अप की ज़रुरत नहीं ( अपने वालेट में अलग से पैसा डालने की ज़रुरत नहीं)
- आजीवन ZERO FEE ( सभी ट्रांजेक्शंस, including bank withdrawals* के लिए)
- केवल पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की ज़रुरत ( बैंक अकाउंट ट्रान्सफर के लिए, न IFSC code चाहिए और ना बैंक खाता नंबर)
- ATM जितना सुरक्षित ( केवल आप ही अपना MPIN जानते हैं, just like your ATM pin)