जानिए भारत के 6 स्मारकों की पर्यटकों के द्वारा हुई कितनी कमाई
भारत में पर्यटन के लिहाज से कुछ स्मारक महत्वपूर्ण हैं भारत में कई ऐसे स्मारक हैं, जिन्हें देखने के लिए हजारों लोग आते हैं, इससे सरकार को अच्छा खासा मुनाफा होता है, इन स्मारकों में ताजमहल, कुतुबमीनार, लाल किला आदि प्रमुख स्मारक हैं, अब इसमें स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का भी नाम जुड़ गया है।
कमाई के मामले में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने ताजमहल को पीछे छोड दिया है, इस प्रतिमा को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आ रहे हैं, और इस साल इस प्रतिमा ने 63 करोड़ रूपये की कमाई की है, जबकि ताजमहल की इस साल की कमाई 56 करोड़ रुपये रही। हालाँकि पर्यटकों की संख्या के मामले में ताजमहल अभी भी अव्वल है, जिसे देखने के लिए इस साल 64 लाख लोग जा चुके हैं, जबकि स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को देखने के लिए 26 लाख लोग पंहुचे।
भारत के 6 बड़े स्मारकों की कमाई
1- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी – 63 करोड़ 24 लाख रूपये।
2- ताजमहल – 56 करोड़ 64 लाख रूपये।
3- आगरा किला – 30 करोड़ 55 लाख रूपये।
4- क़ुतुब मीनार – 23 करोड़ 46 लाख रूपये।
5- फतेहपुर सीकरी – 19 करोड़ 04 लाख रूपये।
6- लाल किला – 16 करोड़ 17 लाख रूपये।