fbpx

नेतृत्व मेरे साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्विरोध चुने जाना तय है। जेपी नड्डा का अध्यक्ष पद पर विधिवत ताजपोशी की जाएगी। पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। डेढ़ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं। हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि उनके नतीजे भी अलग हैं: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

एक कार्यकर्ता, लगातार जो भी उसकी शक्ति-सामर्थ है, उसे लेकर चलता रहे, जब जो जिम्मेदारी मिले उसे निभाता रहे और अपना उत्तम से उत्तम देने का प्रयास करता रहे, ये नड्डा जी में हमने भली-भांति देखा है: पीएम मोदी

हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है। और जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरे किए बिना चैन से बैठना नहीं है: पीएम मोदी